White "सुबह की सुनहरी धूप
रेत को सुनहरी बना रही है
सुबह की सुनहरी धूप
प्रकृति का आलस्य भगा रही है
सुबह की सुनहरी धूप
खिलेगी वहीं पर जहां पर्यावरण शुद्ध होगा
पराली का धुआं उड़ रहा है जहां
वाहनों का कार्बन उड़ रहा है जहां
सुबह की सुनहरी धूप ने भी
कोहरे का घूंघट ओढ़ रखा है वहां।"
"पर्यावरण शुद्ध रखिए
सुबह की सुनहरी धूप का आनंद लीजिए।"
©Azaad Pooran Singh Rajawat
#sad_quotes #सुबह की सुनहरी धूप#