तालीम हासिल की है तो,इस ज्ञान को निरंतर रखना | हिंदी Poetry Video

"तालीम हासिल की है तो,इस ज्ञान को निरंतर रखना प्यारे बच्चों!ना डरना किसी रुकावट से,बस आगे बढ़ते रहना। कदम कदम पर शिक्षा तुम्हारे,आत्मविश्वास को मजबूती देगी, अध्यापकों द्वारा सफर में विचलित ना हो, ऐसी सकारात्मकता देगी।। आसीन होकर उच्चतम पदों से,निकलेगा जब तुम्हारा कारों से काफिला, आम पब्लिक के लिए तुम्हारा आना बेहद खास होगा।। फक्र से उठ जाएगा,सिर अध्यापकों और विद्यालय का। ऐसी उम्मीद से तुम्हें देते हैं हम, फेयरवेल की लाखों बधाइयां।।✍️ ©Andaaz bayan "

तालीम हासिल की है तो,इस ज्ञान को निरंतर रखना प्यारे बच्चों!ना डरना किसी रुकावट से,बस आगे बढ़ते रहना। कदम कदम पर शिक्षा तुम्हारे,आत्मविश्वास को मजबूती देगी, अध्यापकों द्वारा सफर में विचलित ना हो, ऐसी सकारात्मकता देगी।। आसीन होकर उच्चतम पदों से,निकलेगा जब तुम्हारा कारों से काफिला, आम पब्लिक के लिए तुम्हारा आना बेहद खास होगा।। फक्र से उठ जाएगा,सिर अध्यापकों और विद्यालय का। ऐसी उम्मीद से तुम्हें देते हैं हम, फेयरवेल की लाखों बधाइयां।।✍️ ©Andaaz bayan

#farewell

People who shared love close

More like this

Trending Topic