Unsplash कभी कभी तो वो ऐसी मिसाल देता है
कि सुनने वाले को हैरत में डाल देता है
मैं अपने आप में बेहद थका मुसाफ़िर हूँ ।
ये कौन भीड़ से आगे निकाल देता है
मिरी ख़ताओं पे इतना बड़ा करम तेरा ।
मुझे तू गिरने से पहले संभाल देता है
बुला रहा है कई दिन से बादशाह हमें
ख़ुदा फ़क़ीरो को क्या क्या कमाल देता है।
तिरे फ़रेब की मैं तुझ को दाद देता हूँ
तू बात सुनता है और सुन के टाल देता
©joshi joshi diljala
#leafbook