White रेत की बूंदें जैसे ज़िंदगी की कहानियाँ, हर एक बिखरी बूंद में छुपी है एक नई ज़िन्दगी।समय की लहरों में जब भी बिखर जाएंगे, उन्हीं में हमारी कई यादें बस जाएंगी।पानी की तरह बहते हैं हमारे अफ़साने, पर रेत की तरह हमेशा खुद को मिटा जाएंगे।जिंदगी के संगीत में रेत की ग़ायकी है, हर उस संगीत में छुपी है हमारी पहचानी
©Nirankar Trivedi
#Sad_shayri