White अपने पति पर चप्पल चलाकर
अपने पति को गाली सुनाकर
अपने पति की कमाई को ठुकराकर
भैया की कमाई सैंया के तरह अपनाकर
अपने पति को लोगों के बीच बेइज्जत कर
अपने पति के दो बच्चे गिराकर
अपने पति को रोज नये ताने सुनाकर
अपने सास ससुर को गरियाकर
अपने पति के परिवार से दूरी
और शादी में आए लोगों से मौज उड़ाकर
अपनी शादी के शालगीरह को
छोड़ ,चोर के तरह ससुराल से
गहने चुराकरा
अपने पति और घर वालों से नफरत
और पड़ोसी को पापा मम्मी बुलाकर
अपने पति के बिना गैर मर्द के साथ कुंभ नहाकर
अगर कोई स्त्री कहे कि वफादार स्त्री को
मर्द नहीं संभाल पाता तो ऐसी स्त्री
को संभालने से अच्छा है कि
उससे तलाक लेकर अकेले जिवन जीना चाहिए
क्योंकि लड़को को राजकुमार वही औरत बनाती है
जिसकी आंखों में शर्म और दिल में दया, होंठों पर मुस्कान
और पति के लिए बेपनाह प्यार होता है
पर जलिल लोगों को यह समझ नहीं आता
उसे बस अपनी धुन सवार रहती है
©k. k
#Thinking शायरी दर्द