लड़कियों.....
तुम्हें प्रेम नहीं करना है!
लड़कियों....
ख़्वाब देखने का हक़ नहीं है तुम्हें,
अपने कैमरे के लैंस का ढक्कन बंद रखा करो!
झूला झूलने की उम्र नहीं रही अब तुम्हारी
वैसे भी ये हवा में और हवा से बातें करती हैं
जैसे ओछी टिप्पणी बनना है!
ये ज़ोर से बोलना,हंसना
लड़कों को अपनी तरफ़ खींचना होता है!
और ये धीमे धीमे फ़ोन पर बात करना,
क्या छुपा रही हो?
के कटघरे में खड़ा होना है!
©rashmi sharma
#yaadein #Women #womenempowerment #Nojoto