हां पता है, दुख तो होता है,
जब जन्मदिन पर, खास इंसान का कोई मेसेज नही आता है,,
हां पता है, उदासी छा जाती है..
जब खास इंसान के द्वारा हमें भुला दिया जाता है..
कोई किसी की कमी तो नही पूरी कर सकता है ,
मगर आप अकेले नही ,, इसका एहसास तो करा सकता है,,
हो सकता मेसेज ना सही, दिल से विश किया हो,
हो सकता आज बहुत याद किया हो,,
खैर,,
आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की लाख शुभकामनाएं
भगवान करे , आपके जिंदगी मे कोई तकलीफ ना आए,
आपके होठों की मुस्कान, कही ना जाए,,
दिल से दुआ है
आप हमेशा खुश रहे,और मुस्कुराए।।
©Kridha
Happiest birthday to you....🎂🎂
duaa hai ki bhagwan apki har duaa sune....
राधेकृष्ण ❣️