White बेटियां
माँ की छवि सी होती है बेटियां ।
सजती संवरती मुस्कराती सी बेटियां।।
चुपके से माँ की चूड़ियाँ पहनती।
ओड़कर चुनरी पूरे घर में भागती।।
सर ओढ़कर इठलाती सी बेटियां ।
कोई देखले तो शर्माती सी बेटियां।।
करके श्रृंगार लगती सोन परी सी।
बड़ी खूबसूरत होती है बेटियां।
घर की मुस्कराहट होती है बेटियां।।
पापा का खजाना माँ की जान।
सुकून देती है बिटिया की मुस्कान।।
जिद्द करती अपनी हर बात मानवाती बेटियां।
घर आंगन महकती बेटियां।।
शिल्पी जैन
©chahat
बेटियां