Love quotes in hindi तारीफ तुम्हारी क्या करूं, आफत

"Love quotes in hindi तारीफ तुम्हारी क्या करूं, आफताब की रोशनी हो तुम l रख दिया हाथ जिस मर्ज पे, उस मर्ज की दवा हो तुम ll मर मिटा उस चेहरे पे, जिसपे कई लोग मिटे थे l मीट रहा था अब तो मैं भी, ना जाने हम किस ओर खड़े थे ll धूप लगी उस चेहरे पे, नजरें उसकी झुकी हुई l झुकी हुई नजरों को देखा, सुबह भी मेरी हुई नहीं ll साथ चला कहीं दूर तलक, दूर तलक तुम मेरे थे l जब रात होती शाम को देखा, उस रात भी तुम तो मेरे थे ll समय का मुझको होश ना, समय तो बढ़ता चला गया था l रास्ते जब खत्म हुए, तो लगा कि जैसे शुरू हुआ था ll तुम जाने लगे जब अपने घर को, लगा कि जैसे रुका रहूं l रुक कर थोड़ी बात करूं और, हर शाम तुम्हारे नाम करूं ll ©Nishant Singh Rajput"

 Love quotes in hindi तारीफ तुम्हारी क्या करूं,
आफताब की रोशनी हो तुम l
रख दिया हाथ जिस मर्ज पे,
उस मर्ज की दवा हो तुम ll

मर मिटा उस चेहरे पे,
जिसपे कई लोग मिटे थे l
मीट रहा था अब तो मैं भी,
ना जाने हम किस ओर खड़े थे ll

धूप लगी उस चेहरे पे,
नजरें उसकी झुकी हुई l
झुकी हुई नजरों को देखा,
सुबह भी मेरी हुई नहीं ll

साथ चला कहीं दूर तलक,
दूर तलक तुम मेरे थे l
जब रात होती शाम को देखा,
उस रात भी तुम तो मेरे थे ll

समय का मुझको होश ना,
समय तो बढ़ता चला गया था l
रास्ते जब खत्म हुए,
तो लगा कि जैसे शुरू हुआ था ll

तुम जाने लगे जब अपने घर को,
लगा कि जैसे रुका रहूं l
रुक कर थोड़ी बात करूं और,
हर शाम तुम्हारे नाम करूं ll

©Nishant Singh Rajput

Love quotes in hindi तारीफ तुम्हारी क्या करूं, आफताब की रोशनी हो तुम l रख दिया हाथ जिस मर्ज पे, उस मर्ज की दवा हो तुम ll मर मिटा उस चेहरे पे, जिसपे कई लोग मिटे थे l मीट रहा था अब तो मैं भी, ना जाने हम किस ओर खड़े थे ll धूप लगी उस चेहरे पे, नजरें उसकी झुकी हुई l झुकी हुई नजरों को देखा, सुबह भी मेरी हुई नहीं ll साथ चला कहीं दूर तलक, दूर तलक तुम मेरे थे l जब रात होती शाम को देखा, उस रात भी तुम तो मेरे थे ll समय का मुझको होश ना, समय तो बढ़ता चला गया था l रास्ते जब खत्म हुए, तो लगा कि जैसे शुरू हुआ था ll तुम जाने लगे जब अपने घर को, लगा कि जैसे रुका रहूं l रुक कर थोड़ी बात करूं और, हर शाम तुम्हारे नाम करूं ll ©Nishant Singh Rajput

#Love
#lifeline
#romance

People who shared love close

More like this

Trending Topic