White तेरे इश्क में लिखें जो खून से,
ये लोग वो किताब देखते हैं,
मगर जो न आये कभी तेरी तरफ से,
सुनसान वो जवाब देखते हैं,
सांसे बदस्तूर कामिल है और,
दिल भी कहीं जिंदा है,
मगर तन्हाई की चादर में लिपटी रातें,
आज भी तेरा ख्वाब देखते है,
©GULSHAN KUMAR JHA
#sad_dp #jashn_e_zindagi