जिन्दगी एक रंगमंच है,
जिसमें बहुत रोमांच है,
पल भर में क्या हो जाएं,
कुछ भी समझ न आए,,
कुछ बातें होती अनमोल,
कुछ का नही होता मोल,
कुछ खुब्बाब आंखों को सुहातें,
कुछ आकर बेचैन कर जाते,
यहीं जीवन का प्रपंच है,
जिन्दगी एक रंगमंच है,
शेर,, खैरियत सभी की यूं बनी रहे,
सबकी महफिल खुशियों से सजी रहें,
सबको कहां मिलता है मुकम्मल जहां,
जिन्हे मिला उनकी महफिल रोज सजती रहें,,
©Sam
#Rangmanch Zindagi ki