✍✍कविता 🙏🙏 एक वृद्ध जीवन जीवन की ये कैसी पहेली, व | हिंदी विचार

"✍✍कविता 🙏🙏 एक वृद्ध जीवन जीवन की ये कैसी पहेली, वृद्ध जीवन बन न सका, मन की सहेली,, जीवन की ये....... डाली पर जैसे पका आम, पल-पल में बिखरते ,मन में प्राण,, चिंता चिंतन परिवार की करते, करते आशा, भ्रमण की डेली,, जीवन की ये....... स्वर्ण निद्रा, उल्लू के नैन, चिंतन में फिर होते बेचैन,, काम उमर में कर नहीं सकते, होते निराश, कर मन को मैली,, जीवन की ये........ न धन का मोह, न भिन्नता की आशा, ते देते प्रेरणा, पर मन की आभा,, जाते-जाते सिखा जाते, जीवन की एक अद्भुत शैली,, जीवन की ये.......... ©Writer Veeru Avtar"

 ✍✍कविता 🙏🙏
एक वृद्ध जीवन
जीवन की ये कैसी पहेली, 
वृद्ध जीवन बन न सका, मन की सहेली,, 
जीवन की ये.......
डाली पर जैसे पका आम, पल-पल में बिखरते ,मन में प्राण,, 
चिंता चिंतन परिवार की करते, करते आशा, भ्रमण की डेली,, 
जीवन की ये.......
स्वर्ण निद्रा, उल्लू के नैन, चिंतन में फिर होते बेचैन,, 
काम उमर में कर नहीं सकते, होते निराश, कर मन को मैली,, 
जीवन की ये........
न धन का मोह, न भिन्नता की आशा, 
ते देते प्रेरणा, पर मन की आभा,, 
जाते-जाते सिखा जाते, जीवन की एक अद्भुत शैली,, 
जीवन की ये..........

©Writer Veeru Avtar

✍✍कविता 🙏🙏 एक वृद्ध जीवन जीवन की ये कैसी पहेली, वृद्ध जीवन बन न सका, मन की सहेली,, जीवन की ये....... डाली पर जैसे पका आम, पल-पल में बिखरते ,मन में प्राण,, चिंता चिंतन परिवार की करते, करते आशा, भ्रमण की डेली,, जीवन की ये....... स्वर्ण निद्रा, उल्लू के नैन, चिंतन में फिर होते बेचैन,, काम उमर में कर नहीं सकते, होते निराश, कर मन को मैली,, जीवन की ये........ न धन का मोह, न भिन्नता की आशा, ते देते प्रेरणा, पर मन की आभा,, जाते-जाते सिखा जाते, जीवन की एक अद्भुत शैली,, जीवन की ये.......... ©Writer Veeru Avtar

वृद्ध जीवन

#Mdh

People who shared love close

More like this

Trending Topic