White बड़े दिन बाद, कोई ज़बाब आया
ये शुक्र है, उसे मेरा ख्याल आया
क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे
बहुत दिन बाद तेरा,ख़्वाब आया
हर एक बूंद में है, एक घर रोशन
मेरे हिस्से में चांद का दाग आया
तुम से नफ़रत भी, लाज़वाब थी
तुम पे इश्क़ भी, बेहिसाब आया ..
©dilkibaatwithamit
बड़े दिन बाद, कोई ज़बाब आया
ये शुक्र है, उसे मेरा ख्याल आया
क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे
बहुत दिन बाद तेरा,ख़्वाब आया
हर एक बूंद में है, एक घर रोशन
मेरे हिस्से में चांद का दाग आया