"Village Life एक काठ की नैया और झोपड़े का गलियारा
ठंडी शीतल हवा और चिड़ियों का जयकारा
मानो ये दृश्य कोरी कल्पना सा लगता है
मानो ये नजारा मेरा बचपन याद दिलाता है
मंद पूर्वैया में निर्मल नदी के जल का स्पर्श
बादलों से झांकते भगवा सूर्यदेव का दर्श
मानो ये दृश्य एक अद्भुत कथा सा लगता है
मानो ये नजारा मेरा बचपन याद दिलाता है
©Aashish Vyas
"