तेरे साथ कहीं दूर चली जाऊं,
न किसी को फ़िर मैं नज़र आऊं,
तुझमें छुप जाऊं, तुझे ख़ुद में छुपाऊं,
कहां हूं, कहां नहीं, किसी को कभी न बताऊं,
तुझमें खो कर, तुझ ही को पाऊं,
तेरे साथ हर लम्हा बिताऊं,
कोई बात किए बिना ही,
तेरी हर बात समझ जाऊं,
तु जो हंस दे ज़रा सा,
तुझ से मैं हर बार शरमाऊं,
छू ले अगर तु हाथ मेरा,
मैं तुझमें बिखर जाऊं..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿
©ख्वाहिश _writes
#Tuaurmain