White आओ कभी तुम भी इधर, तुम्हारा दीदार हो
जो हमसे कभी नहीं भूलती, आख़िर वही किरदार हो..!
जानता हूँ कुछ भी मुनासिब नहीं निकला मेरे
तुमने तो पल में बदल ली दुनियाँ, तुम मेरी दिलदार हो..!
अब कहने को कुछ बचा नहीं, सब जानता हूँ
किये पर कभी पछतावा नहीं आया,कैसी किरदार हो..!
मुहब्बत में लोग जां की बाज़ी लगा देतें है यहाँ
मुफलिसी देखकर भाग गयीं, मेरे लिये असरदार हो..!
अभी कुछ मुनाफ़ा करा दिया तुमने छोड़कर
देखो अब कमा भी रहा हूँ आज,वाकई असरदार हो..!
छोड़कर नहीं जाती तुम, पीछे पीछे रहता मैं
तुममें अपना अक्श देखता मैं, तुम मेरी ही किरदार हो..!!
©Shreyansh Gaurav
#Thinking