White प्यास लगी हैँ तों पानी हैँ
लेकिन प्यास के पहले पानी हैँ
भूख लगी हैँ तों भोजन हैँ
लेकिन भूख से पहले भोजन हैँ
प्रेयसी के लिए उठता हैँ प्रेम
तों समझलो प्रेम पहले से मौजूद हैँ
अगर प्यास उठी हैँ परमत्मा क़ी
तों ये परमाण हैँ इस बात का कि
परमात्मा भी अस्तित्व मे
पहले से कही मौजूद हैँ
©Parasram Arora
भूख और प्यास