..... एक ऐसा नाम जो मेरी जिंदगी से ऐसे जुड़ गया है जैसे मेरे जिस्म के हर हिस्से में घुल के मिल गया है मुझे नही पता इश्क क्या है आशिकी क्या है ह इतने बात जरूर है बस तुम को ही याद कर रहा हूं हर पल हर लम्हा ऐसा लगा रहा है तुम मेरे पास ही हो जब भी मोबाइल की तरफ देख रहा हूं ऐसा लग रहा है तुम से बात कर रहा तुम काल पे हो जब भी तुम से बात करने का मन करता है तुम्हारी तस्वीर से कर लेता हूं हा वो बोलती नही लेकिन सब कुछ कह देती है मुझे यह ऐहसास ही नहीं होता की तुम्हारी तस्वीर है तुम नही हो। तुम्हारे साथ का हर लम्हा मुझे बहुत सता रहा मेरे हाथ पैर कापते यह मुझे क्या हो रहा है मुझे नही पता।
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे. जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे
(पार्ट 1)
©Daniyal
#लवस्टोरी #याद #akelapan #कलम #तन्हाई @Riya Singh @P Kumari Laxman Roy @Bh@Wn@ Sh@Rm@ @rasmi