Sign in

White संग तेरे, बातें तेरी, खामोशियां भी उत्सव है। | हिंदी कविता

"White संग तेरे, बातें तेरी, खामोशियां भी उत्सव है। बाहर जितना असमंजस है, साथ तेरे, उतनी ही उमंग है। कितनी ही जलन, घुटन है, साथ तेरे, जीवन में अमन है। रेशमी से केश तेरे, मन की रैना है। रुके मेरे कदम जहां, साथ तेरे, मेरे ख्याब अमर है। प्रीत की अटूट गांठ में, साथ तेरे, विश्वास मेरा 'विशेष' है। ©Ankit verma 'utkarsh'"

 White संग तेरे, बातें तेरी,
खामोशियां भी उत्सव है।
बाहर जितना असमंजस है,
साथ तेरे, उतनी ही उमंग है।
कितनी ही जलन, घुटन है,
साथ तेरे, जीवन में अमन है।
रेशमी से केश तेरे, 
मन की रैना है।
रुके मेरे कदम जहां,
साथ तेरे, मेरे ख्याब अमर है।
प्रीत की अटूट गांठ में,
साथ तेरे, विश्वास मेरा 'विशेष' है।

©Ankit verma 'utkarsh'

White संग तेरे, बातें तेरी, खामोशियां भी उत्सव है। बाहर जितना असमंजस है, साथ तेरे, उतनी ही उमंग है। कितनी ही जलन, घुटन है, साथ तेरे, जीवन में अमन है। रेशमी से केश तेरे, मन की रैना है। रुके मेरे कदम जहां, साथ तेरे, मेरे ख्याब अमर है। प्रीत की अटूट गांठ में, साथ तेरे, विश्वास मेरा 'विशेष' है। ©Ankit verma 'utkarsh'

#love_shayari 💖💖

People who shared love close

More like this

Trending Topic