अगर हो जाउ परेशान दुनिया से तो
ऐ मित्र नयी राह तु दिखा देना,
अगर गिरू ठोकर खाकर तो
उठाने के लिए दोनों हाथ आगे बड़ा देना,
डर जाऊ अगर मुसीबतो से
तो कन्धे पर हाथ रखकर
बस मेरा होशला बडा देना,
ऐ मित्र अपनी इस मित्रता को तू बस
अन्तिम क्षण तक निभा देना,
©Arvind rajput 000
##FriendshipDay