पल्लव की डायरी
दिल दिल्ली का जीतने
पलक फावड़े बिछा रहे है
कुछ दाने डालकर सियासी
मछलियां जाल में फ़ँसा रहे है
तड़पायेगे पाँच साल
जीना मुहाल कर देंगे
निबाले होंगे मेहनत के
लेकिन टेक्ट पर टेक्ट लगाकर
फ्री फ्री का सूद सहित बसूलने लगेगे
हाँफती दिल्ली प्रदूषण से गन्दे पानी से लबालब है
पसरी गन्दगी गली गली में कूड़े के पहाड़ों आबाद है
थमती सांसे रोगो से जिंदगी जीने का ना समाधान है
वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासतों के दाँव है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#smog वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासी दाँव है