White तुमसे इश्क पाने कि तम्मन्ना तम्मन्ना ही
रहीं एक उमर गुजार दी
मैंने तेरे बगैर और तुझे खबर तक ने हुईं।
मुझसा भी इश्क कोई करेगा क्या
मालूम था कुछ खाक मिलेगा
फिर भी कोई राख होगा क्या?
अब इश्क का शौर हर कहीं है
पर सच कहूं तो तेरे बगैर भी जो सुकून था
तेरी चाहत में वो कहीं नहीं है
अब तो बस उमर काटनी है
ख्वाहिशे भी अब जिंदा नहीं मुझमें
दुनियादारी जो सिख लि मेने
अब मुझे गम भी नहीं सताते
यारी दोस्ती उनसे भी अच्छी है।
©pinky sharma 369
#love_shayari #nogoto #No_1trending #nogotohindi #shayri #poeatry #poem