मेरे अंदर का बच्चा निश्चित है
परिस्थितयों का झूला हर इंसान को
ऊपर नीचे करता है।वक्त कारण से नीचे आते इंसान का निम्नतम मूल्यांकन कमजोर करने से पहले स्वयं को वक्त के झूले में झूलने की कल्पना कर लेनी चाहिए। वक्त हमें कभी यह अधिकार नहीं देता की उसकी चाल पर कोई हंसे।
✍️कमल भंसाली
वक्त का झूला