पल्लव की डायरी
वतन की शान में
मैं अपना फर्ज अदा करू
इसके स्वाभिमान के लिये
जिंदा हर ओर ईमान और अमन करे
पहुँचे तरक्की की खुशबु
अंतिम छोर की बस्तियों में
हालातो से कोई घायल ना हो
सबका सपना राष्ट्र निर्माण का हो
सियासतों के कारण भय डर का निर्माण ना हो
जश्न ये आजादी का दीप घर घर जले
सिर्फ सरकारी दावों पर जिंदा ना रहे
दीवानगी तिरंगे की दिलो में गूँजे
सपना हर भारतीय के दिलो में रहे
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#shaheeddiwas दीवानगी तिरंगे की हर दिलो में हो
#nojotohindi