अक्सर जब एक रिस्ता बनता है तो एक भरा और एक खाली होता हैं ।
लेकिन भरा इंसान जो होता है , वो खाली इंसान को अपने प्यार और विश्वास
से पूरा भर देता हैं । दूसरा इंसान जब भर जाता हैं तो उसे वो प्यार नही
चाहिए होता हैं । उसे आपका प्यार बोझ लगने लगता हैं ,।
क्या ऐसा नही हो सकता हैं ???????????????????????
दोनो आधे आधे रहे --------------------
एक आधा भरा तो एक आधा खाली
एक आधा खाली तो एक आधा भरा
क्या ऐसा हो सकता है ,???
🤔🤔
#nojotoapp#nojotonews
Arsh Rekha💕Sharma(मंजुलाहृदय) Sudha Tripathi Anshula Thakur कवि राहुल पाल अंकित सारस्वत