White || बेआवाज़ || बहुतों को बे-सबब राह तकना अजीब | हिंदी Poetry

"White || बेआवाज़ || बहुतों को बे-सबब राह तकना अजीब लगता है, मुझे अच्छा लगता है, इसमें एक साया होता है... आपकी आमद की हल्की-सी आहट का, जो हवा में घुली रहती है, अनकही, अनदेखी... बहुतों को अल्फ़ाज़ में लिपटा हुआ अलविदा भाता है, मुझे वो अलविदा पसंद है जो कभी कहा न जाए... जो अधूरा रहे, जो निगाहों में ठहरा रहे, जिसमें लौटने की एक वजह बची रह जाए... बहुतों को शिकवे-शिकायतें भारी लगती हैं, मुझे आपकी शिकायतों की गर्माहट अच्छी लगती है... जब आप कहे कि मैं देर से आया हूँ, तब मैं आपकी उंगलियों में अपनी उंगलियां फंसा दूं, आप उसे मोड़ दें, और दर्द के मारे मेरे उफ्फ् करने पर आप जोर से खिलखिला दें, कि चलो, कुछ तो मेरा हिसाब लिया आपने... बहुतों को मोहब्बत की नुमाइश चाहिए, मुझे वो लम्हे अच्छे लगते हैं जब आप खामोश बैठी हो, और मैं आपके चेहरे के उतार-चढ़ाव में आपके दिल का हाल पढ़ लूं... जब आप एक लफ्ज़ भी न कहे, और मैं सब समझ जाऊं... बहुतों को इश्क़ में एक मंज़िल चाहिए, मुझे वो सफ़र अच्छा लगता है, जहाँ हर मोड़ पर आप मेरे साथ चल रही हो, बिना किसी दावे, बिना किसी शर्त के... बस यूँ ही, हाथों में हाथ लिए, सदियों तक, एक-दूसरे को पढ़ते हुए... मुझे आपसे कुछ ज़्यादा नहीं चाहिए था, बस इतना कि जब मैं थक जाऊं, तो मेरा सर आपके हाथों में सुकून पा जाए, और जब आप रूठ जाए, तो मेरे पास आपको मनाने की मोहलत बची रहे... 🍂🥀🌿🍁🌷 ______________________________________________ ✍️ बात कुछ यूँ है,,, इंतज़ार, अलविदा और शिकवे—ये तीनों मिलकर मोहब्बत की एक अनमोल तस्वीर बनाते हैं। वो इंतज़ार जिसमें एक उम्मीद सांस लेती है, वो अलविदा जो अधूरा होकर भी जुड़ा रहता है, और वो शिकवे जो मोहब्बत की गहराई का सबूत होते हैं। यह रचना उन लम्हों का इज़हार है, जो ख़ामोशी से भी कह जाते हैं कि मोहब्बत बस महसूस करने की चीज़ है, जताने की नहीं। ©पूर्वार्थ"

 White || बेआवाज़ ||
बहुतों को बे-सबब राह तकना अजीब लगता है,
मुझे अच्छा लगता है, इसमें एक साया होता है...
आपकी आमद की हल्की-सी आहट का,
जो हवा में घुली रहती है, अनकही, अनदेखी...

बहुतों को अल्फ़ाज़ में लिपटा हुआ अलविदा भाता है,
मुझे वो अलविदा पसंद है जो कभी कहा न जाए...
जो अधूरा रहे, जो निगाहों में ठहरा रहे,
जिसमें लौटने की एक वजह बची रह जाए...

बहुतों को शिकवे-शिकायतें भारी लगती हैं,
मुझे आपकी शिकायतों की गर्माहट अच्छी लगती है...
जब आप कहे कि मैं देर से आया हूँ,
तब मैं आपकी उंगलियों में अपनी उंगलियां फंसा दूं,
आप उसे मोड़ दें, और दर्द के मारे मेरे उफ्फ् करने पर
आप जोर से खिलखिला दें,
कि चलो, कुछ तो मेरा हिसाब लिया आपने...

बहुतों को मोहब्बत की नुमाइश चाहिए,
मुझे वो लम्हे अच्छे लगते हैं जब आप खामोश बैठी हो,
और मैं आपके चेहरे के उतार-चढ़ाव में
आपके दिल का हाल पढ़ लूं...
जब आप एक लफ्ज़ भी न कहे,
और मैं सब समझ जाऊं...

बहुतों को इश्क़ में एक मंज़िल चाहिए,
मुझे वो सफ़र अच्छा लगता है,
जहाँ हर मोड़ पर आप मेरे साथ चल रही हो,
बिना किसी दावे, बिना किसी शर्त के...
बस यूँ ही, हाथों में हाथ लिए,
सदियों तक, एक-दूसरे को पढ़ते हुए...

मुझे आपसे कुछ ज़्यादा नहीं चाहिए था,
बस इतना कि जब मैं थक जाऊं,
तो मेरा सर आपके हाथों में सुकून पा जाए,
और जब आप रूठ जाए,
तो मेरे पास आपको मनाने की मोहलत बची रहे...
🍂🥀🌿🍁🌷

______________________________________________

✍️ बात कुछ यूँ है,,, इंतज़ार, अलविदा और शिकवे—ये तीनों मिलकर मोहब्बत की एक अनमोल तस्वीर बनाते हैं। वो इंतज़ार जिसमें एक उम्मीद सांस लेती है, वो अलविदा जो अधूरा होकर भी जुड़ा रहता है, और वो शिकवे जो मोहब्बत की गहराई का सबूत होते हैं। यह रचना उन लम्हों का इज़हार है, जो ख़ामोशी से भी कह जाते हैं कि मोहब्बत बस महसूस करने की चीज़ है, जताने की नहीं।

©पूर्वार्थ

White || बेआवाज़ || बहुतों को बे-सबब राह तकना अजीब लगता है, मुझे अच्छा लगता है, इसमें एक साया होता है... आपकी आमद की हल्की-सी आहट का, जो हवा में घुली रहती है, अनकही, अनदेखी... बहुतों को अल्फ़ाज़ में लिपटा हुआ अलविदा भाता है, मुझे वो अलविदा पसंद है जो कभी कहा न जाए... जो अधूरा रहे, जो निगाहों में ठहरा रहे, जिसमें लौटने की एक वजह बची रह जाए... बहुतों को शिकवे-शिकायतें भारी लगती हैं, मुझे आपकी शिकायतों की गर्माहट अच्छी लगती है... जब आप कहे कि मैं देर से आया हूँ, तब मैं आपकी उंगलियों में अपनी उंगलियां फंसा दूं, आप उसे मोड़ दें, और दर्द के मारे मेरे उफ्फ् करने पर आप जोर से खिलखिला दें, कि चलो, कुछ तो मेरा हिसाब लिया आपने... बहुतों को मोहब्बत की नुमाइश चाहिए, मुझे वो लम्हे अच्छे लगते हैं जब आप खामोश बैठी हो, और मैं आपके चेहरे के उतार-चढ़ाव में आपके दिल का हाल पढ़ लूं... जब आप एक लफ्ज़ भी न कहे, और मैं सब समझ जाऊं... बहुतों को इश्क़ में एक मंज़िल चाहिए, मुझे वो सफ़र अच्छा लगता है, जहाँ हर मोड़ पर आप मेरे साथ चल रही हो, बिना किसी दावे, बिना किसी शर्त के... बस यूँ ही, हाथों में हाथ लिए, सदियों तक, एक-दूसरे को पढ़ते हुए... मुझे आपसे कुछ ज़्यादा नहीं चाहिए था, बस इतना कि जब मैं थक जाऊं, तो मेरा सर आपके हाथों में सुकून पा जाए, और जब आप रूठ जाए, तो मेरे पास आपको मनाने की मोहलत बची रहे... 🍂🥀🌿🍁🌷 ______________________________________________ ✍️ बात कुछ यूँ है,,, इंतज़ार, अलविदा और शिकवे—ये तीनों मिलकर मोहब्बत की एक अनमोल तस्वीर बनाते हैं। वो इंतज़ार जिसमें एक उम्मीद सांस लेती है, वो अलविदा जो अधूरा होकर भी जुड़ा रहता है, और वो शिकवे जो मोहब्बत की गहराई का सबूत होते हैं। यह रचना उन लम्हों का इज़हार है, जो ख़ामोशी से भी कह जाते हैं कि मोहब्बत बस महसूस करने की चीज़ है, जताने की नहीं। ©पूर्वार्थ

#इश्क

People who shared love close

More like this

जहां से शुरू हुई थी वहीं पर खत्म हो रही है फर्क बस इतना है पहले मुस्कुराते थे अब रो रहे है ©Mahesh Yadav

#SAD  जहां से शुरू हुई  थी                                                                              वहीं पर खत्म हो रही  है                                                                                                    फर्क  बस इतना है                                                                                                             पहले मुस्कुराते थे                                                                                                                अब रो रहे  है

©Mahesh Yadav

🥺🥺😥😢

10 Love

White दिल से दिल की बाजी लगाते हैं आओ मिल कर एक नयी दुनिया बनाते हैं कभी ना हो जहाँ भेदभाव किसी चीज का लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास का ख्वाब सजाते हैं दूसरों के लिए अपना हुनर जलाते हैं आज चाँद को भी उसकी औकात दिखाते हैं करोगे जो भी अपने जीवन में , उसका असर आगे पड़ेगा हमको हैं उम्मीद बादलों में भी मोहब्बत का फूल खिलेगा करते हैं कोशिश देश को आगे बढ़ाने की अपनी आने वाली पीढ़ी को प्यार सिखाते हैं फैली हुई हैं आज नफरत ज़माने में सब यही बात करते हैं आज कल मैखाने में हम जी ही अपनी ज़िन्दगी एक ही एहसास के साथ देखना हमारे मरने के बाद लोग कैसी तबाही मचाते हैं बस एक ही आशा हो दिल में , मोहब्बत की भाषा हो महफ़िल में लग कर गले एक दूसरे के , अपने बीच की यह दीवार गिराते हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji

#मोटिवेशनल #nojotoshayari #nojotohindi #sad_quotes #nojotoapp  White दिल से दिल की बाजी लगाते हैं 
आओ मिल कर एक नयी दुनिया बनाते हैं

कभी ना हो जहाँ भेदभाव किसी चीज का 
लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास का ख्वाब सजाते हैं 

दूसरों के लिए अपना हुनर जलाते हैं
आज चाँद को भी उसकी औकात दिखाते हैं 

करोगे जो भी अपने जीवन में , उसका असर आगे पड़ेगा 
हमको हैं उम्मीद बादलों में भी मोहब्बत का फूल खिलेगा 

करते हैं कोशिश देश को आगे बढ़ाने की 
अपनी आने वाली पीढ़ी को प्यार सिखाते हैं

फैली हुई हैं आज नफरत ज़माने में 
सब यही बात करते हैं आज कल मैखाने में 

हम जी ही अपनी ज़िन्दगी एक ही एहसास के साथ
देखना हमारे मरने के बाद लोग कैसी तबाही मचाते हैं 

बस एक ही आशा हो दिल में , मोहब्बत की भाषा हो महफ़िल में
लग कर गले एक दूसरे के , अपने बीच की यह दीवार गिराते हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji

यकी जिस का है वो बात भी गुमान लगे वो सीधी बात भी पूछे तो इम्तिहान लगे ©Gunnu. S.Thakur

#MukeshPoonia #nojohindi #PenPaper #ishaq #SAD  यकी जिस का है वो बात भी गुमान लगे 

वो सीधी बात भी पूछे तो इम्तिहान लगे

©Gunnu. S.Thakur

মরে গেছি অনেক আগেই হৃদয়ের ঐ অতল তলে বেচে আছি এইতো অনেক হোক না তা ধাঁধার ছলে মানুষ যদিও বেঁচে থাকে বাহ্যিকভাবে মনের বলে কে জানে কার ভিতরের খবর কতটুকু ভাসে চোখের জলে ©Arun

 মরে গেছি অনেক আগেই হৃদয়ের ঐ অতল তলে
বেচে আছি এইতো অনেক হোক না তা ধাঁধার ছলে
মানুষ যদিও বেঁচে থাকে বাহ্যিকভাবে মনের বলে
কে জানে কার ভিতরের খবর কতটুকু ভাসে চোখের জলে

©Arun

love you

10 Love

.................... ©Ajay _bachan

 ....................

©Ajay _bachan

.................... ©Ajay _bachan

13 Love

............ ................ ©Ajay _bachan

 ............ ................

©Ajay _bachan

............ ................ ©Ajay _bachan

10 Love

Trending Topic