एक हमसफ़र हमदर्द, यार चाहता हूं । नफ़रत की दुनिया | हिंदी Shayari

"एक हमसफ़र हमदर्द, यार चाहता हूं । नफ़रत की दुनिया में प्यार चाहता हूं ।। तुझसे और कुछ नहीं चाहता ये दिल । तेरे पास में आना,बार बार चाहता हूं।। समझा कि मोहब्बत में झुकते हैं सर । मैं मोहब्बत में होना खुद्दार चाहता हूं ।। मैं पंछियों को भी कर देता हूं आज़ाद । लेकिन तुझको दिल में गिरफ्तार चाहता हूं ।। दिमाग कहता है,हज़ार हैं तेरे जैसे । लेकिन उस हज़ार में सिर्फ तुझे चाहता हूं ।। ©S.RaiComefromheart"

 एक हमसफ़र हमदर्द, यार चाहता हूं ।
नफ़रत की दुनिया में प्यार चाहता हूं ।।

तुझसे और कुछ नहीं चाहता ये दिल ।
तेरे पास में आना,बार बार चाहता हूं।।

समझा कि मोहब्बत में झुकते हैं सर ।
मैं मोहब्बत में होना खुद्दार चाहता हूं ।।

मैं पंछियों को भी कर देता हूं आज़ाद ।
लेकिन तुझको दिल में गिरफ्तार चाहता हूं ।।

दिमाग कहता है,हज़ार हैं तेरे जैसे ।
लेकिन उस हज़ार में सिर्फ तुझे चाहता हूं ।।

©S.RaiComefromheart

एक हमसफ़र हमदर्द, यार चाहता हूं । नफ़रत की दुनिया में प्यार चाहता हूं ।। तुझसे और कुछ नहीं चाहता ये दिल । तेरे पास में आना,बार बार चाहता हूं।। समझा कि मोहब्बत में झुकते हैं सर । मैं मोहब्बत में होना खुद्दार चाहता हूं ।। मैं पंछियों को भी कर देता हूं आज़ाद । लेकिन तुझको दिल में गिरफ्तार चाहता हूं ।। दिमाग कहता है,हज़ार हैं तेरे जैसे । लेकिन उस हज़ार में सिर्फ तुझे चाहता हूं ।। ©S.RaiComefromheart

People who shared love close

More like this

Trending Topic