सुनो एक बात कहनी हैं
की तुम जो चले गये तो क्या होगा मेरा यही पूछा करते हो ना???
तुम बिन जिया जाये कैसे
यह खियाल ही मेरी साँसो को रोकने लगता है
मेरी धड़कन को मरोड़ने लगता है
अब इस से ज़्यादा क्या ही कहूँ
मेरी बेचैनियों को तोड़ने लगता हैं
©taranpreet kaur