White मैं ठहरा नहीं हूं राहों पर
मुझे चलने का शौक है
सुना है मंजिल यूं ही नहीं मिलती
पर मुझे जलने का बोध है
बैठ जाऊ मैं थक हारकर
वो रही नहीं हूं
लिखे जाते हैं इतिहास जिन कलमों से
उनमें डूबी हुई स्याही मैं ही हूं
©Ravit Choudhary
#sad_quotes
Who am I?