White मेरे दिल की बस एक ही चाहत हैं
तू ही मेरी ज़िन्दगी की जरूरत हैं
पाना चाहता हूँ कुछ इस तरह अपने जीवन में
जैसे श्रीकृष्ण के मन में राधा जी की मूरत हैं
राधा का प्यार अधूरा हो कर भी पूरा हो गया
तेरी मुस्कान से मेरी ज़िन्दगी का सवेरा हो गया
रहती थी मेरी हसीं हर दम नाराज़ मुझसे
तेरे आने से हर पल बना बेहद खूबसूरत हैं
दुनिया में मिलते हैं हर रोज़ कहीं हुस्न चेहरे
पर मन से काले होते हैं वोह
मेरे सीने में भी लगे हैं घाव गहरे
फ़िर भी जीवन के उजाले करते हैं वोह
बात यह नहीं तुझसे हसीन कोई मिला नहीं मुझे
पर तेरी सूरत से अच्छी तेरी सीरत हैं
कभी खुश नहीं देख पाते दो प्यार करने वालों को यह दुनिया वाले
रांझा भी हीर जुदा हो गया , मजनू भी लैला के नाम से गुमशुदा हो गया
हर प्यार करने वाला आज से हमारे लिया ख़ुदा हो गया
ज़माने की नीयत आज नहीं पहले से बदसूरत हैं
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
©Sethi Ji
🩷🩷 दिल की आदत 🩷🩷
🩷🩷 दिल की चाहत 🩷🩷
#Sad_Status
#Sethiji
#17November
#Trending