मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है जब चुनाव की तारी | हिंदी Shayari

"मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है जब चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होता है होड़ लगती है मुफ़्त खोरी बढ़ाने की जनता का अपना राजा हसीन होता है काम से भला कभी कोई जीता है चुनाव झूटे वादों का सिलसिला शुरू होता है आरोप प्रत्यारोपों की कहानी शुरू होती है शाम को एक ही थाली डिनर साथ होता है सबको अपनी अपनी जाति महान लगती है जाति का नेता ही बस ईमानदार होता है कमल तुम न खोलो पोल इनकी इस क़दर हर सच बोलने वाला गुनहगार होता है ©Kamal Kant"

 मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है 
जब चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होता है

होड़ लगती है मुफ़्त खोरी बढ़ाने की 
जनता का अपना राजा हसीन होता है

काम से भला कभी कोई जीता है चुनाव 
झूटे वादों का सिलसिला शुरू होता है 

आरोप प्रत्यारोपों की कहानी शुरू होती है
शाम को एक ही थाली डिनर साथ होता है 

सबको अपनी अपनी जाति महान लगती है
जाति का नेता ही बस ईमानदार होता है 

कमल तुम न खोलो पोल इनकी इस क़दर
 हर सच बोलने वाला गुनहगार होता है

©Kamal Kant

मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है जब चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होता है होड़ लगती है मुफ़्त खोरी बढ़ाने की जनता का अपना राजा हसीन होता है काम से भला कभी कोई जीता है चुनाव झूटे वादों का सिलसिला शुरू होता है आरोप प्रत्यारोपों की कहानी शुरू होती है शाम को एक ही थाली डिनर साथ होता है सबको अपनी अपनी जाति महान लगती है जाति का नेता ही बस ईमानदार होता है कमल तुम न खोलो पोल इनकी इस क़दर हर सच बोलने वाला गुनहगार होता है ©Kamal Kant

#WritersSpecial motivational shayari #Politics #sarcasm #election #writer

People who shared love close

More like this

Trending Topic