White पवित्र प्रेम होता किया है,,
ये हमें पशु, पक्षियों के नजदीक होने से ही पता चलता है ,,
उनके देखने मात्र से
हमारे ह्रदय मे
प्रेम का कमल खिलता है
उनका प्रेम जो स्वार्थ से एकदम परे होता है
उनका पास होना भर
भीतर के दुख को समाप्त कर देता है,,
ये हमारे जिंदगी में बस कुछ पल के लिए ही आते है,,
लेकिन आखिर सांस तक,,
हमारी जिंदगी बन के रह जाते है,,
#Kiwi..
©Kridha
#Kridhakikiwi
#loveyouforever
#AlwaysInHeart
🐦