अभी तुम्हारे संघर्ष के दिन है ना तो
अभी तनाव होगा,तकलीफें होंगी,दर्द होगा
चेहरे की हंसी की जगह उदासी ले लेगी
लोगों की हर एक बात ताना लगेगी
जैसे ये तुम्हारा मजाक बना रहे हो जैसे कोई तंज कस रहे हो
जैसे सब हंस रहे हो कि ये तुमसे नहीं हो पाएगा
मुझे मालूम है अभी वो सब होगा जो तुम्हें परेशान कर देगा,तुम्हारा हौसला तोड़ देगा,
तुम्हें अपने बढ़ते कदम पीछे हटाने के लिए मजबूर कर देगी
लेकिन तुम जरा सा सब्र और कर लेना
देखना तुम एक दिन यही सब लोग
अपनों को तुम्हारी तरह बनने की सलाह देंगे
तुम्हारा नाम तुम्हारी पहचान एक मिसाल बनेगी
उस दिन सब कुछ बेहतरीन हो जायेगा
तुम वो जिंदगी पा लोगे जिसके सपने तुम्हारी आंखों में सजे हैं
तुम्हारे होंठों पर पहले जैसी मुस्कुराहट फिर से लौट आयेगी
suman कोठारी
©एहसासों की दुनिया
#Relationship