इश्क़ करना है तो किताबों से कर,
ये हमेशा साथ़ निभायेंगी,
ग़र भटकेगा कभी ये सही राह दिखायेंगी,
माना तेरी पहचान कुछ नहीं है आज,
इनसे वफ़ा कर ये तुझे अर्श तक पहुँचायेंगी,
ये किताबें है जुबां नहीं रखती फिर भी,
तेरे हर सवाल का जवाब़ दे जायेंगी...!!
©Varun Raj Dhalotra
#Books #Nojoto #Hindi #Poetry