बारिश में वो बारिश सा रोया है, आंसुओं का सैलाब उसकी आंखों में खोया है। हर बूँद में जैसे कोई दर्द छिपा हो, वो हंसा है ज़माने से, मगर दिल में रोया है। आसमान भी ग़मगीन था उसकी हालत पर, फिज़ाओं में भीग कर वो खुद से भी खोया है। ©UNCLE彡RAVAN #RainOnMyHand Quotes, Shayari, Story, Poem, Jokes, Memes On Nojoto