White कुछ इस तरह चांद पर रही नज़रें,हर एक सितारे को नज़रंदाज़ किया हमने।
वो हमसे एक पल भी ओझल नहीं हुई,कुछ इस तरह हम पर असर किया उसने।।
ना हमारा मन था ना हमने लौटना के चाहा वहां से।
पर दूसरों के कारण नजरों में सहेज कर बस उनके नजारे को वहां से निकलने का रुख किया हमने।।
©Alok krishya
#Moon