मुस्कुराता चेहरा किसे पसंद नही!
अगर कोई मेरे गम को स्वीकार करे तो बताओ
अच्छी आदतें सबको मंजूर
लेकिन कोई अगर हमारी खामियों को मंजूरी दे तो बताओ
खूबसूरत लड़की सबको पसंद
कोई हमे खूबसूरत बनाये तो बताओ
अच्छाइया सबको आकर्षित करती
कोई हमारी बुराइयों से आकर्षित हो तो बताओ
घूमना किसे पसंद नही
मगर कोई हमारा हाथ पकड़ हमे भी घुमाये तो बताओ
तन्हाई मै तो रोज़ लोगो को मोहबत होती
कोई भीड़ में भी दुनिया के सामने मुझे अपनाये तो बताओ
नजारा हर किसी को सुकून देता है
कोई मेरे आँखों मैं देख सुकून कहे तो बताओ
बिस्तर में तो सबको रात गुज़रना होता
मगर मेरे गोद में नींद आये है कोई बताओ
बाइक पर बैठाने में अलग मज़ा है
मगर कंधे मै जो सर रखे कोई है तो बताओ
बताओ है कोई शख्श
जो पुरा कर रहा हो मेरी ख्वाइश तो बताओ!!!
©Anwesha Rath
#love❤ #Nojoto