Unsplash एक खत
....................................
👉19/12/2024
हँ, ये सत्य है...
मैंने तुम्हे कभी इजहार नही किया। लेकिन ये भी
सत्य है की हमारे बीच क्या है ये पूरे सहर को पता था
सिर्फ तुम ही जिद्द लगाए बैठी थी की राधे इजहार करो।
बिना बोले मै कैसे मानूँगी। और मेरे अंदर ये जिद् था
मै भी नही बोलूँगा समझना तो तुम्हे खुद ही पड़ेगा।
चाहे कितना भी समय लग जाए.........
हमारे और तुम्हारे बीच क्या है,
ये तो पूरे सहर को पता था,
तुम्हारी सखी सहेली को भी पता था,
बस तुम ही थी जो,
अंजान बनी बैठी थी।।।
🚫ADDICTED
©Radhey Ray
#camping