White पल्लव की डायरी
पहने रहते लोग, चोला आज शेरो का
शिकार गीदड़ों का करते है
गिरे कुचले लोगो को भयभीत कर
दम्भ राजा बनने का करते है
मिमियाते है जब वे
,सामना जब असल लोग करते है
ना शान है ना ताव है
बस छिपकर वार करते है
कोई भी उसूल, ना नैतिकता फॉलो करते है
सर्कर्स की तरह रिंग मास्टरों के
हाथों में लगाम अपनी सौप देते है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#life_quotes कोई भी उसूल ना नैतिकता फॉलो करते है