ये मन बहुत उदास है!
जिसमें बहुत सारी बात है!
ये कैसी अकेली खामोश
सी अंजान सी रात है!
कौन किसके इस जाहन
मे जीवन भर साथ है!
सब कुछ मिल जाएगा
जब खुद पे विश्वास है!
इस जीवन मे बहुत
सारी सारी आस है!
बस खुद का साया
ही सबसे पास है!
©abhishek sharma
#moonlight