White मुझे पता है कुछ तो हुआ है,
तुमसे बात करने की ख्वाहिश जगी है।
तुम्हारा यूं उदास और खामोश रहना,
दिल को बेइंतिहा दर्द दे रहा है।
तुम्हारे ग़म को समझना चाहती हूं,
तुम्हारा बोझ हल्का करना चाहती हूं।
आज भी तुमसे वही मोहब्बत है,
जैसी पहले थी, बिल्कुल वही इबादत है।
मैं वहीं खड़ी हूं जहां तुमने छोड़ा था,
अब भी इंतजार है तुम्हारे लौट आने का।
पता नहीं, तुम मुझे चाहते हो या नहीं,
बस एक इशारा कर दो, ताकि बढ़ सकूं वहीं।
©sapna
#sad_quotes