जिंदगी के 6 दशक पूरे करने पर आज बहुत सारे दोस्तों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।उन सभी का तहेदिल से शुक्रिया ।आज से सीनियर सिटीजन का ओहदा भी मिल गया। पीछे मुड़कर देखूं तो एक लंबे सफर में खो जाता हूं जिसमें अनेकों खाई ,धोरे ,नदियां, पहाड़ और आकाश के मंजर हैं। हजारों लोग स्मृति में पल भर में आ जाते हैं और जीवन चलता- फिरता रिपोर्ताज लगता है । इतने लंबे अरसे में कई वायरस लगी फाइलें भी जिंदगी के सोफ्टवेयर में जमा हुई है। आगे की चुनौती यही है की वायरस वाली फाइलों से सॉफ्टवेयर को बचाकर जिंदगी के हार्डवेयर को क्रियाशील रखा जाये।🙏
©Mohan Sardarshahari
छ: दशक