White तुम ऐसे जीवनसाथी बनना
सब कमियां गिनाएंगे , तुम खूबियों को गिनना,
उंगलियां उठने वाले बहुत होंगे,
तुम साथ निभाने वाले बनाना ,
सब मेरी बेरुखी को देखेंगे ,
तुम उसके पीछे के कारण को समझना ,
सब मेरी कटुता को देखेंगे ,
तुम मेरे नरम हालात को समझना ,
सब मेरे होठों की मुस्कान देखेंगे ,
तुम मेरी नम आंखों को पढ़ना ,
सब मेरे सख्त जवाब सुनेंगे ,
तुम मेरे हृदय की कोमलता को सुनना ,
समाज की बेड़ियों से ज्यादा ,
तुम मेरी उन्मुक्तता को प्राथमिकता देना ,
समाज जब भी मुझे छलना चाहे ,
तुम मेरे निश्छल मन को बचा कर रखना ,
जो प्रेम तुम्हारे शब्दों में है ,
वह प्रेम तुम्हारे कर्मों से परिभाषित हो ,
तुम मेरे तन से पहले , मेरे मन को छूना ,
क्योंकि स्त्री के तन को वही छू पाता है ,
जो स्त्री के मन को छूता है ।
©Pearl Prachi
#love_shayari life shayari in hindi #Couple #Relationship #Marriage #शादी #प्यार #जीवनसाथी #lifepartner