मुझसे कुछ कहती है
सीने पर हाथ रख
वो कितना कुछ सहती है
दर्द वो अपना
कुछ कह नहीं सकती है
बस मुंह छुपाए वो
खुद आंसू पोंछती रहती है
मेरी तन्हाई
मुझसे कुछ कहती है
कहती है वो मुझसे
की तू साथ चल मेरे
हाथ पकड़ मेरा
और दर्द सुन मेरे
मैं तन्हा भटकती रहती
कोई साथ नहीं मेरे
सफर कटे ये कैसे
कोई पास नहीं मेरे
मैं भीड़ में भी अकेली
कोई जज़्बात नहीं मेरे
आज़ाद हूं मैं लेकिन
कोई विचार नहीं मेरे
मेरी तन्हाई
मुझसे कुछ कहती है
.........................................
देवेश दीक्षित
©Devesh Dixit
#मेरी_तन्हाई #nojotohindi
मेरी तन्हाई
मेरी तन्हाई
मुझसे कुछ कहती है
सीने पर हाथ रख
वो कितना कुछ सहती है