Love Quotes in Hindi सुन कर तेरी आवाज़ तेरा स्पर्श महसूस होता है,
तु नहीं दिखता कहीं तो मेरा दिल रोता है,
तेरी गलियों में मेरा मन कहीं खो जाता है,
तेरे इंतज़ार में मेरा दिल बेचैन हो जाता है,
बेजान सा लगता है ये आईना भी मुझको तो,
आंखें बंद करूं तो तेरा दीदार हो जाता है,
मालूम है तुम समय मिलने पर बात करते हो,
रोज़ ख्यालों में मिल कर भी मेरा मन शांत कहां हो पाता है,
शिकायतें ले कर बैठती हूं हर बार कहने को,
पर तेरी प्यारी हंसी सुनूं तो मन तुझमें ही खो जाता है,
नज़रों से नज़रों का मिलना एक दिन तो तय है,
नज़रें मिलाए बिना भी,
तेरा ख़्यालों में छूना मुझे डूबो जाता है.!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿
©ख्वाहिश _writes
#Nojoto