यह जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो अब कोई ऐसा तर | हिंदी कविता Video

""यह जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो अब कोई ऐसा तरीका भी निकालो यारो  दर्दे-दिल वक़्त पे पैग़ाम भी पहुंचाएगा इस क़बूतर को ज़रा प्यार से पालो यारो  लोग हाथों में लिए बैठे हैं अपने पिंजरे आज यारों को महफ़िल में बुला लो यारो  आज सीवन को उधेड़ो तो ज़रा देखेंगे आज संदूक से वो ख़त तो निकालो यारो  रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया इस बहकती हुई दुनिया को संभालो यारो  कैसे आकाश में सुराख़ हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो  लोग कहते थे कि ये बात नहीं कहने की तुमने कह दी है तो कहने की सज़ा लो यारो" ©shudhanshu sharma "

"यह जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो अब कोई ऐसा तरीका भी निकालो यारो  दर्दे-दिल वक़्त पे पैग़ाम भी पहुंचाएगा इस क़बूतर को ज़रा प्यार से पालो यारो  लोग हाथों में लिए बैठे हैं अपने पिंजरे आज यारों को महफ़िल में बुला लो यारो  आज सीवन को उधेड़ो तो ज़रा देखेंगे आज संदूक से वो ख़त तो निकालो यारो  रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया इस बहकती हुई दुनिया को संभालो यारो  कैसे आकाश में सुराख़ हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो  लोग कहते थे कि ये बात नहीं कहने की तुमने कह दी है तो कहने की सज़ा लो यारो" ©shudhanshu sharma

लिखा है पैगाम मुहब्बत में कुछ पल निकलों यारों........ 🌱 @siya pandey @Priya Gour Tanya Sharma (लम्हा) @Neha Tiwari @Shalini Pandit Parijat P @Aditi Agrawal @B Ravan @heartlessrj1297 @Neetu Sharma @preeti aggarwal @Sarah Moses

People who shared love close

More like this

Trending Topic