White जब कभी लगे के मुझसे मन भर गया हे
तो आकर मुझे खुलकर बता देना
जब कभी लगे अब मुझसे प्यार नहीं
तो मुझे आकर खुलकर बता देना
तुम्हारी मोहब्बत को मेरे जीने की वजा बनाना
ना की मुझे लगे मोहब्बत सजा बताना
तुम्ही कहती हो ना जो दोगे वही मिलेगा
तो धोखा देने पर धोखा ही तो मिलेगा
इसीलिए जब मन हो धोखा देने का तो धोखा दिए बगेर
प्यार से मुझे खुलकर बता देना
जब कोई बात लगे की पार्थ से छुपानी पड़ेगी
तो तुम्हे मुझसे मोहब्बत नही ये बात खुद ही समझ लेना
©Parth Soni
#sad_shayari
#Broken💔Heart
#Love
#parthsclan
#spparthsoni