White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए एक उपयोगी बात बता रहा हूं किसी भी मनुष्य का एकदम से शिखर पर पहुंचना नामुमकिन है जो मनुष्य निरंतर जिस दिशा में प्रयास करते हैं सच्ची लगन के साथ उनका अपनी मंजिल पर पहुंचना तय है यही पद्धति सारे संसार में सारी सृष्टि में लागू होती है एक साथ कोई भी चीज बड़ी नहीं होती जनम से लेकर बुढ़ापे तक का सफर तय करना पड़ता है और बुढ़ापा जो निर्जीव वस्तु है उनको भी आता है तो अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अध्यात्म के साथ-साथ भौतिक में भी अच्छे कार्य करने चाहिए ताकि आपकी वजह से कोई मनुष्य दुखी ना हो
©Rajinder singh bhati
#happy_diwali आपके लिए उपयोगी बात