White भैया मेरे जब तुम्हारी शादी हो जाये तब हमको भ | हिंदी कोट्स

"White भैया मेरे जब तुम्हारी शादी हो जाये तब हमको भूल ना जाना.. बहना मेरी जब तुम दुल्हन बनकर पिया घर जाओगी तो भैया को भूल ना जाना.. हम अपने परिवार के दो ऐसे स्तंभ हैं.. मम्मी पापा की आस हैं उनका अटूट विश्वास हैं.. चाहे कुछ भी हो जाए घर हमको मिला कर रखना है.. मरते दम तक ये प्यारा बंधन सदा निभाते रहना है.. ना भाभी ना जीजाजी की वजह से ये रिश्ता दरकने देना है.. बल्कि अपने अपने जीवन साथी को भी इस घर का हिस्सा बनाकर रखना है .. हम भाई-बहन को अपने घर में एका सदा ही रखना है... इसी बात पर दो ताली अब जल्दी टीका लगवाओ .. बातें बहुत हुईं बचपन वाली.. ही ही ही ही हैप्पी भाईदूज 03 नवंबर 2024 ©Pratibha Dwivedi urf muskan"

 White भैया मेरे जब तुम्हारी शादी हो जाये तब हमको भूल ना जाना..
बहना मेरी जब तुम दुल्हन बनकर पिया घर जाओगी तो भैया को भूल ना जाना..
हम अपने परिवार के दो ऐसे स्तंभ हैं..
मम्मी पापा की आस हैं 
उनका अटूट विश्वास हैं..
चाहे कुछ भी हो जाए घर हमको मिला कर रखना है..
मरते दम तक ये प्यारा बंधन 
सदा निभाते रहना है..
ना भाभी ना जीजाजी की वजह से ये रिश्ता दरकने देना है..
बल्कि अपने अपने जीवन साथी को भी 
इस घर का हिस्सा बनाकर रखना है ..
हम भाई-बहन को अपने घर में एका सदा ही रखना है...
इसी बात पर दो ताली अब जल्दी टीका लगवाओ ..
बातें बहुत हुईं बचपन वाली..
ही ही ही ही 
हैप्पी भाईदूज
03 नवंबर 2024

©Pratibha Dwivedi urf muskan

White भैया मेरे जब तुम्हारी शादी हो जाये तब हमको भूल ना जाना.. बहना मेरी जब तुम दुल्हन बनकर पिया घर जाओगी तो भैया को भूल ना जाना.. हम अपने परिवार के दो ऐसे स्तंभ हैं.. मम्मी पापा की आस हैं उनका अटूट विश्वास हैं.. चाहे कुछ भी हो जाए घर हमको मिला कर रखना है.. मरते दम तक ये प्यारा बंधन सदा निभाते रहना है.. ना भाभी ना जीजाजी की वजह से ये रिश्ता दरकने देना है.. बल्कि अपने अपने जीवन साथी को भी इस घर का हिस्सा बनाकर रखना है .. हम भाई-बहन को अपने घर में एका सदा ही रखना है... इसी बात पर दो ताली अब जल्दी टीका लगवाओ .. बातें बहुत हुईं बचपन वाली.. ही ही ही ही हैप्पी भाईदूज 03 नवंबर 2024 ©Pratibha Dwivedi urf muskan

#Bhai_Dooj #भाईदूज #भाई #बहन #परिवार #मम्मी #पापा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #स्वरचित लाइफ कोट्स @Ayesha Aarya Singh @Meenakshi Sharma @Anupriya @Priya @Creative Sarita

People who shared love close

More like this

Trending Topic