a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कामकाजी औरतें
-----------------------
उठ जाती हैं तड़के ही
जिम्मेदारियों के साथ, कामकाजी औरतें ¡
घर के वो सारे काम,
जिन्हें निपटाने के लिए वो कर लेती हैं
आधी तैयारी रात में ही।
क्योंकि,,,
उन्हें जाना होता है अपने काम पर,
,, सारे काम करके।
इन सबके बीच में कभी -कभी रह जाती है
कप में गर्म चाय
जो एक घूंट हलक में जाकर
रख दी जाती है गैस स्टेण्ड पर।
वो भूल जाती है भागदौड़ में
कभी -कभी सलीके से बाल बनाना।
बना कर चली जाती है एक बिखरा सा जूड़ा।
बेग में रखती है जरूरी सामान हड़बड़ी में।
और,,,
निकल जाती है अपने काम पर।
फिर लौटती हैं,
शाम को घर के काम को करने
के लिए,
कामकाजी औरतें।
सपना परिहार ✍️
©Sapna Parihar
#SunSet